गद्दा बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग, बुझाने के लिए 11 दमकल गाड़ियां जुटीं…

गद्दा बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग, बुझाने के लिए 11 दमकल गाड़ियां जुटीं…

भरूच/अहमदाबाद, 15 जुलाई। गुजरात के भरूच जिले की झघड़िया जीआईडीसी स्थित कार्लोन कंपनी में शुक्रवार तड़के भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 10-11 गाड़ियां मौके पर जुटी हैं। आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन आग से कंपनी के गोदाम में रखा सामान जलकर राख हो गया।

भरूच जिले की झघड़िया जीआईडीसी स्थित कार्लोन इंटरप्राइज कंपनी में शुक्रवार तड़के आग लग गई। यह कंपनी गद्दे बनाती है। आग लगने के दौरान आंधी तूफान आने से स्थिति और विकराल हो गई। कार्लोन कंपनी में भीषण आग की सूचना मिलते ही झघड़िया जीआईडीसी, अंकलेश्वर और बाद में अंकलेश्वर के साथ-साथ भरूच नगरपालिका के दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस के अलावा जीपीसीबी और औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। खबर लिखे जाने तक 11 से ज्यादा दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। चार घंटे की मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग से गोदाम में रखी सामग्री जलकर नष्ट हो गई।

सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी दीपक वसावा ने बताया कि शुरुआती अनुमान के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट लगने का अनुमान है। घटना के समय कंपनी में केवल पहला शिफ्ट चल रही और कुछ कर्मचारी ही कार्य कर रहे थे। आग का धुआं देखकर सभी कर्मचारी बाहर आ गए।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…