उड़ानों में गड़बड़ी की घटनाओं के बावजूद जुलाई में उच्च बनी हुई है स्पाइसजेट की यात्री संख्या…
नई दिल्ली, 12 जुलाई। स्पाइसजेट के यात्रियों की संख्या जुलाई में उच्च स्तर पर बनी हुई है। ऐसा पिछले दिनों उड़ानों में तकनीकी खराबी की कई घटनाओं के बावजूद है।
स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा कि एयरलाइन की सीटों की बुकिंग दर, जिसे यात्री लोड फैक्टर (पीएलएफ) भी कहा जाता है, एक जुलाई से 11 जुलाई के बीच 80 प्रतिशत से अधिक थी। इसका अर्थ है कि इस दौरान स्पाइसजेट की उपलब्ध सीटों में 80 प्रतिशत भरी हुई थीं।
विमानन कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा, ‘‘हमारे यात्रियों ने जो विश्वास और भरोसा दिखाया है, उसके लिए मैं आभारी हूं।’’
उन्होंने कहा कि आंकड़े खुद सच्चाई बताते हैं और यह इस बात का प्रमाण हैं कि स्पाइसजेट भारत में सबसे पसंदीदा एयरलाइन में से एक है।
विमानन उद्योग के सूत्रों ने कहा कि एक जुलाई से 11 जुलाई के बीच अन्य एयरलाइनों के पीएलएफ लगभग 70 से 80 प्रतिशत रहे हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…