रोनाल्डो ‘बिकाऊ’ नहीं हैं: मैनचेस्टर यूनाइटेड के मैनेजर…

रोनाल्डो ‘बिकाऊ’ नहीं हैं: मैनचेस्टर यूनाइटेड के मैनेजर…

बैंकॉक, 12 जुलाई। मैनचेस्टर यूनाइटेड के मैनेजर एरिक टेन हैग ने सोमवार को कहा कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो ‘बिक्री के लिए नहीं उपलब्ध नहीं है’।

टीम सत्र पूर्व दौरे के लिए थाईलैंड में है और क्लब में अपने भविष्य को लेकर संदेह के बीच 37 साल के रोनाल्डो पारिवारिक मुद्दे के कारण यहां नहीं आये है।

टेन हैग ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘वह हमारे साथ नहीं है और यह व्यक्तिगत मुद्दों के कारण है। हम इस सत्र के लिए रोनाल्डो के साथ योजना बना रहे हैं। मैं उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।’’

पुर्तगाल के इस स्टार खिलाड़ी ने कथित तौर पर यूनाइटेड छोड़ने की इच्छा जताई थी।

टेन हैग ने कहा, ‘‘ उन्होंने मुझसे ऐसा कुछ नहीं बताया है। मैंने इस बारे में कहीं पढ़ा है लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि क्रिस्टियानो बिक्री के लिए नहीं है।’’

रोनाल्डो की 12 साल के लंबे अंतराल के बाद पिछले सत्र में इस क्लब में वापसी हुई है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…