न्यूजीलैंड ने अंतिम ओवर में रिकॉर्ड 24 रन बनाकर आयरलैंड को हराया…
मालाहाइड (आयरलैंड), 11 जुलाई। माइकल ब्रेसवेल ने पांचवीं गेंद पर विजयी छक्के सहित अंतिम ओवर में 24 रन बनाए जिससे न्यूजीलैंड ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां आयरलैंड को एक गेंद शेष रहते एक विकेट से हरा दिया। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 300 रन बनाए जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 49.5 ओवर में नौ विकेट पर 305 रन बनाकर जीत दर्ज की।
न्यूजीलैंड ने 22वें ओवर में जब सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (51) का विकेट गंवाया तो उसका स्कोर पांच विकेट पर 120 रन हो गया और ऐसा लग रहा था कि उसकी हार लगभग तय है लेकिन ब्रेसवेल ने 82 गेंद में नाबाद 127 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। उन्होंने अपनी पारी में सात छक्के जड़े और अंतिम छक्के से टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। न्यूजीलैंड ने 50वें ओवर में 20 रन के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल करने नया रिकॉर्ड बनाया।
ब्रेसवेल के तीन करीबी रिश्तेदार न्यूजीलैंड के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने 50वें ओवर में क्रेग यंग की पहली दो गेंद पर चौके जड़े। ब्रेसवेल ने अगली गेंद पर मिडविकेट के ऊपर से छक्का जड़ा और फिर लेग साइड पर चौका मारा। उन्होंने पांचवीं गेंद को लांग आन के ऊपर से छक्के के लिए भेजकर टीम को जीत दिलाई। ब्रेसवेल ने अपनी पारी में 20 चौके भी मारे। उन्होंने ईश सोढ़ी (25) के साथ सातवें विकेट के लिए 61 और लॉकी फर्ग्युसन (08) के साथ नौवें विकेट की 64 रन की साझेदारी की।
आयरलैंड के लिए इससे पहले हैरी टेक्टर ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए पहला एकदिवसीय शतक जड़ा। टेक्टर के लिए शतक का जश्न भावनात्मक रहा क्योंकि पिछले हफ्ते ही उनकी दादी का निधन हो गया था। उन्होंने ब्लेयर टिकनर पर लगातार चार चौकों के साथ 109 गेंद में शतक पूरा किया। वह 113 रन बनाकर आउट हुए। न्यूजीलैंड की टीम आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड के सीमित ओवरों के मुकाबलों के दौरे पर है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…