जापान में तूफान “ऐरे” के कहर की आशंका…

जापान में तूफान “ऐरे” के कहर की आशंका…

टोक्यो, 04 जुलाई। जापान के मियाजाकी प्रान्त में स्थित निचिनन शहर में उष्णकटिबंधीय तूफान“ ऐरे” के पहुंचने की आशंका को देखते हुए यहां के 17,000 निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। जापानी मीडिया द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी।

एनएचके प्रसारक ने सोमवार को बताया कि भारी बारिश और भूस्खलन के बढ़ते खतरे को मद्देनजर रखते हुए, स्थानीय निवासियों को सुरक्षित बाहर निकालने का आदेश जारी किया गया।

एनएचके के अनुसार, उष्णकटिबंधीय तूफान ऐरे के मंगलवार को जापान के दक्षिण-पश्चिमी मुख्य द्वीप क्यूशू पहुंचने के आसार हैं। क्यूशू द्वीप पर स्थित मियाज़ाकी प्रान्त में आज सुबह प्रति घंटे 37 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…