एपीसेज की माल आवाजाही जून तिमाही में आठ प्रतिशत बढ़कर नौ करोड़ टन हुई…
नई दिल्ली, 04 जुलाई। अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीसेज) ने सोमवार को कहा कि उसकी माल आवाजाही चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में आठ प्रतिशत बढ़कर 9.08 करोड़ टन हो गई।
कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान माल की आवाजाही किसी भी तिमाही के मुकाबले सबसे अधिक रही।
एपीसेज ने एक बयान में कहा कि सिर्फ जून में माल की आवाजाही 3.18 करोड़ टन रही, जो सालाना आधार पर 12 प्रतिशत अधिक है।
बयान के मुताबिक, ‘‘वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में माल की आवाजाही किसी भी तिमाही के मुकाबले सबसे अधिक रही। इस दौरान तिमाही आधार पर 16 प्रतिशत और सालाना आधार पर आठ प्रतिशत की वृद्धि हुई।’’
कंपनी ने बताया कि इस दौरान कोयले की आवाजाही सबसे अधिक रही। इसके अलावा कच्चा तेल और कंटेनर की भी प्रमुख हिस्सेदारी रही।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…