दिल्ली से उत्तर भारत के लिए नई उड़ानें संचालित करेगा इंडिगो…

दिल्ली से उत्तर भारत के लिए नई उड़ानें संचालित करेगा इंडिगो…

कोलकाता, 29 जून। भारतीय विमानन कंपनी इंडिगो ने दिल्ली-लेह, दिल्ली-श्रीनगर और लखनऊ-पंतनगर के बीच एक जुलाई तथा 15 जुलाई से और अधिक उड़ानें संचालित करने की घोषणा की। इंडिगो के मुख्य रणनीति और राजस्व अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि दिल्ली-लेह उड़ान एक जुलाई से रोजाना सुबह 4:20 बजे संचालित होंगी। इसके बाद एक अगस्त से 4:30 बजे संचालित की जाएंगी।

उन्होंने कहा कि इंडिगो एक जुलाई से 11 अगस्त के बीच श्रीनगर के लिए दो अतिरिक्त दैनिक उड़ानें संचालित करेंगी, जो दिल्ली से 05:20 और 9:30 बजे तक तथा श्रीनगर से 07:20 एवं 23:15 बजे प्रस्थान करेगी। इन उड़ानों से उत्तरी भारत में इंडिगो का नेटवर्क मजबूत होगा।

श्री कुमार ने कहा, “हम दिल्ली-लेह, दिल्ली-श्रीनगर और लखनऊ-पंतनगर मार्गों पर कनेक्टिविटी बढ़ाने पर खुश हैं हम अभी तक लद्दाख, उत्तराखंड तथा कश्मीर की यात्रा की बढ़ती मांग को पूरा करते आए हैं। इनमें से यात्रियों का दिल्ली-लेह सबसे लोकप्रिय मार्गों में से एक रहा है और यहां की यात्रा के लिए इच्छुक यात्रियों की वार्षिक स्तर पर सबसे ज्यादा मांग देखी गयी है। इस नए अतिरिक्त के साथ हमारे पास अब दिल्ली से लेह तक के लिए तीन दैनिक उड़ानें होंगी।”

उन्होंने कहा, “हमें अपनी लखनऊ-पंतनगर उड़ान के लिए अच्छी प्रतिक्रिया मिली हैं और यह उड़ान अब सप्ताह में पांच दिन संचालित होगी। इन नई उड़ानें संचालित होने से केवल राज्यों को ही नहीं, बल्कि पर्यटन, व्यापार और वाणिज्य को भी बढ़ावा मिलेगा और यात्री सस्ते में आवागमन कर सकते हैं। हम सस्ती, समय पर, व्यापक नेटवर्क और परेशानी मुक्त सेवा देने का और अधिक प्रयास करेंगे।”

उन्होंने बताया कि उड़ानें उन रास्तों से होकर गुजरेंगी, जिन राहों पर जाने के लिए पर्यटक तलाशते हैं। लेह से कनेक्टिविटी बढ़ने से रॉयल लेह पैलेस, शांति स्तूप, पैंगोंग त्सो झील, खारदुंग ला पास, जैसे शांत स्थलों में पर्यटकों के प्रभाव में वृद्धि होगी। पंतनगर तक पहुंच बढ़ाने से रानीखेत, मुक्तेश्वर, मसूरी, अल्मोड़ा, कौसानी, रामगढ़, मुनस्यारी, एबॉट माउंट, चौकीरी, लोहाघाट, बेरीनाग और ज्योलिकोट जैसे पर्यटन स्थलों तक जल्द पहुंचने में सुविधा होगी।

उन्होंने कहा कि केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर तक पर्यटकों को सोनमर्ग, गुलमर्ग, पहलगाम, अरु घाटी, डल झील, इंदिरा गांधी ट्यूलिप गार्डन और बेताब घाटी जैसे ऐतिहासिक स्थलों तक समय पर पहुंचने के लिए सुलभ. सुविधाजनक मार्गों में वृद्धि की जाएगी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…