जोमैटो के शेयरों में लगातार दूसरे दिन गिरावट…
नई दिल्ली, 28 जून। जोमैटो लिमिटेड के शेयरों में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई। बीएसई पर जोमैटो का शेयर मंगलवार को 8.35 फीसदी टूटकर 60.35 रुपये पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 9.18 प्रतिशत गिरकर 59.80 रुपये पर आ गया था।
कंपनी द्वारा 4,447.48 करोड़ रुपये में ब्लिंक कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड (जिसे पहले ग्रोफर्स के नाम से जाना जाता था) के प्रस्तावित अधिग्रहण पर चिंताओं के चलते ये गिरावट हो रही है।
एनएसई में जोमैटो का शेयर 8.04 प्रतिशत गिरकर 60.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ।
जोमैटो के शेयरों में सोमवार को भी छह फीसदी से ज्यादा की गिरावट हुई थी।
इन दो दिन में बीएसई पर कंपनी का बाजार मूल्यांकन 7,861.49 करोड़ रुपये गिरकर 47,517.51 करोड़ रुपये पर आ गया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…