करीना कपूर ने बहन करिश्मा कपूर के जन्मदिन पर शेयर किया खास पोस्ट…

करीना कपूर ने बहन करिश्मा कपूर के जन्मदिन पर शेयर किया खास पोस्ट…

मुंबई, 25 जून। फिल्म अभिनेत्री करिश्मा कपूर आज अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर बहन करीना कपूर खान ने उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। करीना कपूर खान ने करिश्मा के जन्मदिन पर उनके बचपन की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की है। इसके साथ ही उन्होंने बहन को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा-‘हमारी फैमिली को गर्व महसूस करवानी वाली…ये मेरी सबसे पसंदीदा फोटो है तुम्हारी। आज सब बोलो, हैप्पी बर्थडे हमारी लोलो। करिश्मा तुमको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।’ करीना के इस पोस्ट के जरिये फैंस एवं सेलिब्रिटी प्रतिक्रिया देते हुए करिश्मा को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। करिश्मा कपूर और करीना कपूर बॉलीवुड की सबसे फेमस सिस्टर जोड़ी में से एक हैं। दोनों बॉलीवुड की सबसे फेमस एक्ट्रेस हैं और दोनों ने ही अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। दोनों ने फिल्म ओम शांति ओम के एक गाने में साथ में स्क्रीन शेयर किया है। इसके अलावा इस सिस्टर्स जोड़ी की झलक ‘बॉम्बे टॉकीज’ में भी देखने को मिली। करिश्मा-करीना दोनों सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…