ईस्टबॉर्न इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची पेट्रा क्वितोवा…
लंदन, 25 जून। चेक गणराज्य की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी पेट्रा क्वितोवा ने ईस्टबॉर्न इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। क्वितोवा ने शुक्रवार को रोथेसे इंटरनेशनल में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में ब्राजील की बीट्रिज हद्दाद मैया को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
विश्व के 14वें नंबर की खिलाड़ी क्वितोवा ने 2 घंटे से भी कम समय में 15वीं वरीय हद्दाद मैया को 7-6(5), 6-4 से हराकर दूसरी बार ईस्टबोर्न फाइनल में प्रवेश किया।
मैच के पहले सेट में दोनों खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और पहला सेट आसानी से टाईब्रेक तक पहुंच गया। टाईब्रेक में क्वितोवा के मजबूत फोरहैंड के सामने बीट्रिज की एक न चली और क्वितोवा ने टाईब्रेक में 7-6 से जीत दर्ज की।
दूसरे सेट में क्वितोवा को ज्यादा परेशानी नहीं हुई और उन्होंने दूसरा सेट आसानी से 6-4 से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…