अमेरिका में पांच महिलाओं के मंकीपास्क से संक्रमित होने की पुष्टि…
वाशिंगटन, 24 जून। अमेरिका में पांच महिलाओं के मंकीपास्क से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने मंकीपॉक्स की स्थिति पर सलाहकार समिति की बैठक में यह जानकारी दी। सीडीसी के आंकड़ों के मुताबिक 155 लोगों की जांच एवं परीक्षण में पांच महिलाओं में इस बीमारी की पुष्टि हुई। बैठक में बताया गया कि कैलिफोर्निया और न्यूयॉर्क प्रांतों में अब तक मंकीपास्क के संक्रमण की रिपोर्ट सबसे अधिक है। अमेरिकी डॉक्टरों के मुताबिक इस बीमारी को आसानी से पहचानी जा सकती है और यह इलाज योग्य है तथा लोगों को इससे नहीं घबराना चाहिए।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…