उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार में मजबूती का रुख, सेंसेक्स 644 अंक तक उछला…
नई दिल्ली, 24 जून। मौजूदा सप्ताह के आखरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय शेयर बाजार में जोरदार उठापटक का माहौल नजर आ रहा है। बाजार में कभी तेजड़िये हावी होते नजर आते हैं, तो कभी मंदड़ियों का जोर बन जाता है। हालांकि अभी तक के कारोबार में बाजार में लगातार मजबूती नजर आ रही है, लेकिन लगातार हो रही खरीद बिक्री की वजह से उतार चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है।
शुरुआती एक घंटे के कारोबार में दिग्गज शेयरों में से इंडसइंड बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और टाटा स्टील के शेयरों में तेजी का रुख बना हुआ है, वहीं एशियन पेंट्स, इंफोसिस, एनटीपीसी और टेक महिंद्रा के शेयर गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं। शुरुआती कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज में अभी तक सबसे अधिक 435.58 करोड़ रुपये का सौदा हो चुका है, वहीं मारुति सुजुकी में भी अभी तक 339 करोड़ रुपये की खरीद बिक्री हो चुकी है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 388.52 अंक की बढ़त के साथ 52,654.24 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में तेज खरीदारी का रुख बन गया, जिसके कारण सेंसेक्स पहले 5 मिनट के कारोबार में ही 644.15 अंक की छलांग लगाकर 52,909.87 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इस तेजी के बाद बाजार में मुनाफावसूली के चक्कर में बिकवाली शुरू हो गई।
बिकवाली के दबाव की वजह से सेंसेक्स तेजी से नीचे गिरने लगा। अगले 20 मिनट के कारोबार में ही ये सूचकांक गिरकर 52,647.85 अंक के स्तर पर आ गया। इस गिरावट के बाद खरीदारों ने एक बार फिर जोर लगाया, जिससे अगले आधे घंटे के कारोबार में बाजार में तेजी का रुख बनता दिखा। लेकिन उसके बाद एक बार फिर बिकवाली शुरू हो गई और सेंसेक्स दोबारा नीचे गिरने लगा। लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 423.93 अंक की मजबूती के साथ 52,689.65 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 100.75 अंक की तेजी के साथ 15,657.40 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही शुरुआती खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी 192.60 अंक की छलांग लगाकर 15,749.25 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार में तेज बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण ये सूचकांक गिरकर 15,680.25 अंक के स्तर पर आ गया।
इस गिरावट के बाद एक बार फिर खरीदारों ने मोर्चा संभाला और तेज खरीदारी करके दोबारा निफ्टी को 15,724.05 अंक के स्तर पर पहुंचा दिया। इस स्तर पर एक बार फिर बाजार में बिकवाली शुरू होने से निफ्टी में दोबारा गिरावट का रुख बन गया। लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 132 अंक की मजबूती के साथ 15,688.65 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
आज मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री ओपनिंग सेशन में शेयर बाजार ने मिले जुले कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 293.82 अंक यानी 0.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52,559.54 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 12.40 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 15,544.30 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को सेंसेक्स 443.19 अंक यानी 0.86 प्रतिशत तेज होकर 52,265.72 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 143.35 अंक यानी 0.93 प्रतिशत की मजबूती के साथ 15,556.65 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…