शतरंज ओलंपियाड मशाल रिले टूर्नामेंट के बालिका वर्ग में शीर्ष पर रही अपरा जायसवाल…
नई दिल्ली, 22 जून। गाजियाबाद की दूसरी कक्षा की छात्रा अपरा जायसवाल ने शतरंज ओलंपियाड मशाल रिले ओपन रैपिड टूर्नामेंट 2022 के अंडर-सात (बालिका वर्ग) में पहला स्थान हासिल किया। दिल्ली शतरंज संघ ने कल देर रात इस टूर्नामेंट के विजेताओं की अंतिम सूची जारी की। अपरा को खिताब जीतने पर छह हजार रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को शतरंज ओलंपियाड की मशाल प्रज्ज्वलित करके उसे पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद को सौंपा था। इसी कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए इस टूर्नामेंट का आयोजन इंदिरा गांधी स्टेडियम में किया गया था। इस टूर्नामेंट में विभिन्न राज्यों के कुल 1549 खिलाडि़यों ने हिस्सा लिया था। शतरंज ओलंपियाड 28 जुलाई से 10 अगस्त तक चेन्नई में आयोजित किया जाएगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…