मियामी हवाई अड्डे पर विमान में लगी आग, तीन झुलसे…
मियामी, 22 जून। अमेरिका के मियामी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विमान का लैंडिंग गियर फटने और आग लगने से तीन लोग झुलस गए। इस विमान में 120 लोग सवार थे। मियामी-डेड एविएशन डिपार्टमेंट के प्रवक्ता ग्रेग चिन के मुताबिक मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे (स्थानीय समयानुसार) डोमिनिकन गणराज्य के सैंटो डोमिंगो से आए इस विमान के लैंड करते ही गियर फट गया और आग लग गई। तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि यह विमान रेड एयर कंपनी का है। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बाद बाकी यात्रियों को सुरक्षित टर्मिनल तक पहुंचाया गया। इस हादसे का विवरण मियामी-डेड फायर रेस्क्यू ने ट्विटर पर जारी किया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…