गो फर्स्ट जून अंत से श्रीनगर-शारजाह की सीधी उड़ान फिर शुरू करेगी…
श्रीनगर, 21 जून। गो फर्स्ट ने मंगलवार को कहा कि वह इस महीने के अंत तक कश्मीर और शारजाह के बीच निर्धारित सीधी उड़ानें फिर से शुरू करेगी।
गो एयर ने एक बयान में कहा, ‘‘एयरलाइन को हाल ही में श्रीनगर-शारजाह-श्रीनगर मार्ग पर प्रति सप्ताह पांच उड़ानें संचालित करने के द्विपक्षीय अधिकार प्राप्त हुए हैं और अंतिम मंजूरी का इंतजार है।’’
एयरलाइन ने पिछले साल 23 अक्टूबर को श्रीनगर-शारजाह उड़ान शुरू की थी, जो 11 साल बाद यूएई के साथ जम्मू-कश्मीर को फिर से जोड़ रही थी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उड़ान का उद्घाटन किया था।
कंपनी ने कहा कि गो फर्स्ट जून 2022 के अंत से कश्मीर और शारजाह के बीच निर्धारित सीधी उड़ानें फिर से शुरू करेगी।
एयरलाइन ने कहा कि वह आगामी अमरनाथ यात्रा की अतिरिक्त मांग को पूरा करने के लिए 30 जून से श्रीनगर से दिल्ली के लिए पांच अतिरिक्त सीधी उड़ानें तथा लेह और दिल्ली के बीच दो अतिरिक्त उड़ानें भी शुरू करेगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…