दिल्ली टी 20 मैच से हुई लगभग पांच करोड़ की कमाई…

दिल्ली टी 20 मैच से हुई लगभग पांच करोड़ की कमाई…

नई दिल्ली, 21 जून। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 9 जून को खेला गया। इस टी20 मुकाबले से लगभग पांच करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कमाई दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ यानी डीडीसीए को हुई है। इस टी20 मैच के लिए स्टेडियम पूरी तरह से भरा हुआ था। यहां तक कि दर्शक क्षमता से ज्यादा लोगों को एंट्री मिली थी।

डीडीसीए के निदेशक हरीश सिंगला ने बताया कि इस मैच से लगभग पांच करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कमाई हुई है। सिंगला ने बताया कि इसमें डीडीसीए के युवा अध्यक्ष रोहन जेटली की महत्वपूर्ण भूमिका रही। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष डॉ सीके खन्ना की सलाह और अध्यक्ष की सीरीज का पहला मैच पाने की पहल की सराहना की जानी चाहिए। डीडीसीए के सचिव और सर्वोच्च परिषद् के सदस्यों के प्रयासों को भी सराहा जाना चाहिए। इस मैच में भारतीय टीम को 200 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, मैच के बाद कुछ इस तरह की रिपोर्ट भी सामने आई, जहां डीडीसीए और दिल्ली पुलिस के कुछ अधिकारियों के बीच पास बंटवारे को लेकर विवाद हो गया था। दिल्ली के इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता करीब 42 हजार है, लेकिन मुकाबले वाले दिन करीब 50 हजार दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…