हनीमून इंजॉय करने थाईलैंड पहुंचे विग्नेश और नयनतारा…

हनीमून इंजॉय करने थाईलैंड पहुंचे विग्नेश और नयनतारा…

हैदराबाद, 21 जून। हाल ही में शादी के बंधन में बंधे साउथ सुपरस्टार विग्नेश शिवन और नयनतारा अपने हनीमून के लिए थाईलैंड पहुंचे हैं। इसकी जानकारी स्वयं विग्नेश ने सोशल मीडिया के जरिये फैंस को दी है। साथ ही विग्नेश ने अपने हनीमून डेस्टिनेशन से पत्नी नयनतारा संग अपनी कुछ रोमांटिक तस्वीरों को भी फैंस के साथ साझा किया है। सोशल मीडिया पर विग्नेश और नयनतारा की ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं। गौरतलब है कि साउथ फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री नयनतारा और निर्देशक विग्नेश शिवन एक -दूसरे को छह साल तक डेट करने के बाद इसी महीने नौ जून को तमिलनाडु के ख़ूबसूरत शहर महाबलीपुरम में शादी रचाई। शादी में दोनों के परिवार और रिश्तेदारों के अलावा फिल्म जगत के कई सितारे भी मौजूद रहें। सोशल मीडिया पर दोनों शादी काफी चर्चा में रहीं। वहीं अब शादी के बाद दोनों अपना हनीमून इंजॉय कर रहे हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…