निराश हूं कि एक रोमांचक दौरे का अंत रद्द मैच के साथ हुआ : केशव महाराज…

निराश हूं कि एक रोमांचक दौरे का अंत रद्द मैच के साथ हुआ : केशव महाराज…

बेंगलुरु, 20 जून। दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान केशव महाराज ने बारिश के कारण भारत के खिलाफ पांचवें टी 20 मैच के रद्द होने के बाद निराशा व्यक्त की है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में पांचवां और अंतिम टी-20 मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। जिसके बाद पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला 2-2 से बराबरी पर रही।

महाराज ने मैच रद्द होने के बाद कहा, बहुत निराश हूं कि एक रोमांचक दौरे का अंत रद्द मैच के साथ हुआ। हमने बहुत अच्छी शुरुआत की, अफ़सोस कि परिणाम नहीं निकल सका। हम मौसम को नियंत्रित नहीं कर सकते। हमने कुछ संयोजनों की कोशिश की।” उन्होंने कहा, मुझे यकीन है कि भारत के खिलाफ भविष्य की में भी इसी तरह की दिलचस्प श्रृंखला होगी। हम पिछले दो मैचों में अपने प्रदर्शन से निराश थे। हमने पिछले दौरों से अपना आत्मविश्वास बढ़ाया था।

बता दें कि पांचवें और अंतिम टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम 3.3 ओवर में 28 रनों पर 2 विकेट गंवा चुकी थी तभी बारिश आ गई, उस समय श्रेयस अय्यर (0 नाबाद) और ऋषभ पंत (1 नाबाद) क्रीज पर थे। भारत के दोनों विकेट लुंगी एन्गिडी ने लिए थे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…