पथुम निसंका का शतक, श्रीलंका ने बनायी बढ़त…
कोलम्बो, 20 जून। थुम निसंका (137) के शानदार शतक और उनकी कुशल मेंडिस (87 रिटायर्ड हर्ट) के साथ दूसरे विकेट के लिए 170 रन की जबरदस्त साझेदारी की बदौलत श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे में रविवार को छह विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान आरोन फिंच (62) और ट्रेविस हेड (नाबाद 70) के शानदार अर्धशतकों से 50 ओवर में छह विकेट पर 291 रन का मजबूत स्कोर बनाया जबकि श्रीलंका ने 48.3 ओवर में चार विकेट पर 292 रन बनाकर मैच जीत लिया।
निसंका ने 147 गेंदों में 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से 137 रन की मैच विजयी पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच बने। मेंडिस ने 85 गेंदों पर 87 रन में आठ चौके लगाए। निरोशन डिकवेला और धनंजय डिसिल्वा ने 25-25 रन का योगदान दिया। चरिथ असलंका 13 रन पर नाबाद रहे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। डेविड वार्नर (9) और मिचेल मार्श (10) को टीम के 47 के स्कोर तक गंवाने के बाद अगले बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। फिंच ने 85 गेंदों पर 62 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया। ट्रेविस हेड ने 65 गेंदों पर 70 रन में तीन चौके और तीन छक्के लगाए। ऐलेक्स कैरी ने 49, मार्नास लाबुशेन ने 29 और ग्लेन मैक्सवेल ने 33 रन बनाये। श्रीलंका की तरफ से जेफ्री वैंडरसे ने 49 रन पर तीन विकेट लिए।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…