क्रेडिट कार्ड की जानकारी लेकर तीन लाख की जालसाजी…

क्रेडिट कार्ड की जानकारी लेकर तीन लाख की जालसाजी…

नोएडा, 19 जून। साइबर अपराधी ने युवक के क्रेडिट कार्ड की जानकारी हासिल करके कई बार में तीन लाख 16 हजार रुपये की जालसाजी कर ली। क्रेडिट कार्ड की स्टेटमेंट देखने के बाद पीड़ित को इसकी जानकारी हुई। पीड़ित ने सेक्टर-58 थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। नवादा निवासी विकास यादव निजी कंपनी में काम करते हैं। उन्होंने पुलिस से शिकायत की है कि उनके क्रेडिट कार्ड में ना तो उनका मोबाइल नंबर दर्ज है और ना ही उन्होंने बैंक का ऐप डाउनलोड कर रखा है। उन्होंने जनवरी में क्रेडिट कार्ड के जरिए लोन लिया था, जिसे उन्होंने चुका दिया था। इसके बाद उन्होंने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया। छह जून को उन्होंने बैंक का ऐप डाउनलोड किया तो उन्हें पता चला कि उनके क्रेडिट कार्ड से पिछले कई महीने में तीन लाख 16 हजार रुपये का लेनदेन किया गया है। क्रेडिट कार्ड में मोबाइल नंबर ना होने के कारण उन्हें ट्रांजेक्शन के बारे में जानकारी नहीं हो सकी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…