एनएफटीसी ओला, उबर की तर्ज पर ‘सहकार टैक्सी’ शुरू करेगी…

एनएफटीसी ओला, उबर की तर्ज पर ‘सहकार टैक्सी’ शुरू करेगी…

नई दिल्ली, 18 जून। नेशन टूरिज्म एंड ट्रांसपोर्ट कॉअपरेटिव फेडरेशन लि. (एनएफटीसी) जल्दी ही नई परिवहन सेवा ‘सहकार टैक्सी’ शुरू करेगी। यह सेवा ओला और उबर की तरह होगी और इसका मकसद लाखों लोगों को रोजगार देना है। एनएफटीसी ने एक बयान में कहा कि इसके अलावा सहकारी संस्थान एवं यात्रा और पर्यटन के जरिये भी एक कूरियर सेवा शुरू की जायेगी। बयान के अनुसार, एनएफटीसी ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में एक नया केंद्रीय बोर्ड कार्यालय और यूट्यूब चैनल शुरू किया है। इस नए ढांचे का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के प्रकल्प सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष डी एन ठाकुर ने किया था।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…