रूसी अदालत ने पूर्व अमेरिकी राजदूत को सुनाई 14 साल की सजा…
मॉस्को, 17 जून। रूस की राजधानी मॉस्को क्षेत्र की एक स्थानीय अदालत ने शुक्रवार को अमेरिका के पूर्व राजनयिक मार्क फोगेल को ड्रग्स रखने और तस्करी के मामले में 14 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई। अदालत ने अपने आदेश में कहा,” रूसी आपराधिक कोड के अनुच्छेद 229 के भाग तीन और अनुच्छेद 228 के भाग दो के तहत अमेरिकी नागरिक एम.एच. फोगेल को दोषी करार देते हुए उन्हें 14 वर्ष के कठोर कारवास की सजा दी जाती है।” मार्क फोगेल मॉस्को में अमेरिकी दूतावास में कार्य करते थे और उनके पास मई 2021 तक राजनयिक तमगा था। इसके बाद वह अमेरिकी विद्यालय में अध्यापक बन गए थे। उन्होंने कहा कि फोगेल और उनकी पत्नी को अगस्त 2021 में न्यूयॉर्क से आने पर रूस के शेरेमेतियोवो हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया था, उस वक्त सीमा शुल्क अधिकारियों ने उनके कब्ज से मादक पदार्थ बरामद किया था। रूसी आंतरिक मंत्रालय के अनुसार, रूस में फोगेल ने मादक पदार्थ मादक पदार्थों की आपूर्ति करने और स्कूल में इन्हें बेचने के लिए अपने पद का दुरूपयोग किया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…