ट्रक ने पार्क में सो रहे तीन को रौंदा, दो की मौत…

ट्रक ने पार्क में सो रहे तीन को रौंदा, दो की मौत…

नई दिल्ली, 17 जून। उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी में एक तेज रफ्तार ट्रक ने पार्क में सो रहे तीन युवकों को रौंद दिया। घायल सोनू, रवि और चंदन को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चंदन को मृत घोषित कर दिया। वहीं थोड़ी देर बाद सोनू की भी मौत हो गई। रवि का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर ट्रक चालक 25 वर्षीय सुशील को गिरफ्तार कर लिया है।

घायल 28 वर्षीय रवि परिवार के साथ नंद नगरी के बी-ब्लॉक इलाके में रहता है। वह घर के पास कांचीपुरा चौक के पास एक पार्क की देखरेख करता है और पौधो में पानी देता है। वहीं पार्क के पास एक खाली प्लॉट है, जिसमें कूड़ा डाला जाता है। उसका रास्ता पार्क के सट कर है। रवि के अनुसार, बुधवार रात वह अपने बड़े भाई सोनू और गाजियाबाद के रहने वाले दोस्त चंदन के साथ पार्क में टहलने गया था। टहलने के बाद तीनों पार्क में रास्ते से सट कर जमीन पर सो गए। इसी बीच एक ट्रक कूड़ा लेकर आया और उसे डालने के बाद तेजी से लेकर जाने लगा। इस दौरान उसने तीनों को रौंद दिया। ट्रक का पहिया रवि और सोनू के पैर और चंदन के पेट पर चढ़ गया। वारदात के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। तीनों को निजी एंबुलेंस से जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चंदन को मृत घोषित कर दिया। वहीं उपचार के दौरान सोनू की मौत हो गई। रवि का उपचार चल रहा है। पुलिस ने रवि के बयान पर केस दर्ज कर चालक सुशील का गिरफ्तार कर लिया। सुशील उत्तर प्रदेश के बागपत का रहने वाला है। जांच में पता चला कि ट्रक किसी निजी कंपनी का है, जो ठेके पर नगर निगम का कूड़ा ढोता था।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…