विद्युत जामवाल की फिल्म खुदा हाफिज चैप्टर का गाना रूबरू रिलीज…
मुंबई, 16 जून। बॉलीवुड के माचो हीरो विद्युत जामवाल और अभिनेत्री शिवालिका ओबेरॉय की आने वाली फिल्म खुदा हाफिज चैप्टर का गाना रूबरू रिलीज कर दिया गया है।
विद्युत जामवाल की एक्शन थ्रिलर फिल्म खुदा हाफिज चैप्टर 2 का गाना रूबरू रिलीज कर दिया गया है। यह गाना माता-पिता के प्यार और बंधन पर आधारित है। इस गाने को दिल्ली स्थित हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर शूट किया गया है।
फिल्म निर्देशक फारुक कबीर ने बताया, “हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह पर अपनी फिल्म के लिए इस गाने की शूटिंग करना मेरा सपना था और मैं इस लिए शुक्रगुजार हूं। रूबरू उन एहसाहसों को सामने लाता जो समीर और नरगिस की अपने प्यार की वापसी तथा अपनी बेटी को ढूंढने की चुनौती को दिखाता है।”खुदा हाफिज चैप्टर 2 अग्नि परीक्षा 08 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…