क्वींस क्लब पर सिलिच ने बुबलिक को हराया, पॉल ने शापोवालोव को मात दी…
लंदन, 16 जून। पूर्व विम्बलडन उपविजेता मारिन सिलिच ने अलेक्जेंडर बुबलिक को 7.6, 7.5 से हराकर क्वींस क्लब टेनिस के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वहीं टॉमी पॉल ने छठी वरीयता प्राप्त डेनिस शापोवालोव को 6.4, 2.6, 6.4 से हराया। बोटिच वान डे जेंडस्शल्प ने ग्रिगोर दिमित्रोव को 7.6, 6.3 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई।
यहां दो बार के चैम्पियन रहे सिलिच का सामना अब क्वालीफायर एमिल रूसुवुओरी से होगा जिन्होंने ब्रिटेन के जैक ड्रेपर को 6.2, 7.6 से मात दी।
अलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना ने अलेक्स डे मिनाउर को 4.6, 6.4, 7.5 से हराया और अब क्वार्टर फाइनल में बोटिच से खेलेंगे। पॉल का सामना दूसरे दौर में स्टान वावरिंका से होगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…