अमेरिका: बफेलो सुपरमार्केट में नरसंहार के संदिग्ध पर लगा घृणा अपराध के आरोप…

अमेरिका: बफेलो सुपरमार्केट में नरसंहार के संदिग्ध पर लगा घृणा अपराध के आरोप…

वाशिंगटन, 16 जून। अमेरिका में न्यूयॉर्क के बफेलो सुपरमार्केट में हुई गोलीबारी से दस लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार आरोपी पर अमेरिकी न्याय विभाग ने घृणा अपराध का आरोप लगाया है। बीबीसी ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा कि उनका मानना है कि 18 वर्षीय संदिग्ध शूटर पेटन गेंड्रोन ने नस्लीय भेदभाव और घृणा के तहत अपराध को अंजाम दिया क्योंकि मरने वालों में अधिकतर अश्वेत समुदाय के लोग थे।

गेंड्रोन के खिलाफ लगे नए आरोपों में घृणा अपराध के 10 मामले शामिल हैं, जिसके तहत लोगों की मौत, उनका बुरी तरह से घायल होना व एक हिंसक अपराध को अंजाम देने के लिए बंदूक का उपयोग किए जाने के 10 आरोप हैं।

घरेलू आतंकवाद और हत्या के आरोपों का पहले से सामना कर रहे गेंड्रोन पर एक हिंसक अपराध के दौरान बंदूक का इस्तेमाल करने के तीन आरोप भी लगे हैं। हमले के बाद से वह हिरासत में है।

हालांकि, गेंड्रोन ने उसे अलग-अलग आरोपों के तहत दाेषी करार न दिए जाने की अपील की है।

उल्लेखनीय है कि है कि 14 मई को हुई इस घटना में कुल 13 लोगों को गोली लगी थी, जिसमें से तीन बच गए थे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…