स्विट्ज़रलैंड ने ‘तकनीकी खराबी’ के बाद हवाई क्षेत्र फिर खोला…
जिनेवा, 15 जून। स्विट्ज़रलैंड ने बुधवार को अपना हवाई क्षेत्र फिर से खोल दिया। इससे पहले ‘तकनीकी खराबी’ के चलते सुरक्षा कारणों से इसे कुछ देर के लिए बंद किया गया था। हालांकि यह साफ नहीं है कि ‘तकनीकी खराबी’ क्या थी। हवाई नौवहन सेवा ‘स्काईगाइड’ ने शुरू में कहा था कि हवाई क्षेत्र ‘अगले नोटिस तक’ बंद रहेगा। कुछ घंटे बाद उसने कहा कि सुबह साढ़े आठ बजे हवाई क्षेत्र को फिर से खोल दिया गया है और स्विट्ज़रलैंड के आसमान में हवाई यातायात शुरू हो गया है तथा जिनेवा तथा ज्यूरिक में देश के दो राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर परिचालन हो रहा है। एक बयान में ‘स्काईगाइड’ ने इस घटना और ग्राहकों एवं साझेदारों पर पड़े इसके असर के लिए खेद जताया। ‘स्काईगाइड’ के प्रवक्ता से तत्काल संपर्क नहीं हो सका।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…