कनाडा के क्यूबेक प्रांत में मंकीपॉक्स के मामलों की संख्या बढ़कर हुई 132…
ओटावा, 15 जून। कनाडा के क्यूबेक प्रांत में मंकीपॉक्स बीमारी के मामलों की संख्या बढ़कर 132 तक पहुंच गई है। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।
मंत्रालय ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, “क्यूबेक में 13 जून तक मंकीपॉक्स संक्रमण के मामलों की संख्या 132 दर्ज हुई है और इसके साथ ही 27 मई से अब तक 3,080 टीके लगाए जा चुके हैं।”
क्यूबेक में दर्ज हुए नए मामलों के साथ कनाडा में मंकीपॉक्स के सक्रिय मामलों की संख्या 155 तक पहुंच गई है।
सार्वजनिक स्वास्थ्य के निदेशक डॉ. माइलिन ड्रौइन ने पत्रकारों से कहा कि 126 सक्रिय मामलों के साथ मॉन्ट्रियल देश में इस बीमारी का केंद्र बनकर उभरा है। उन्होंने कहा, समलैंगिक समुदाय के लोग इस संक्रमण की चपेट में अधिक आ रहे हैं।
क्यूबेक स्वास्थ्य विभाग के अंतरिम निदेशक ल्यूक बोइल्यू ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है क्योंकि मामलों का प्रसार धीमा रहा है।
विभाग ने कहा कि 10 जून को 112 मामले सामने आए थे, जिनमें से एक ब्रिटिश कोलंबिया से, चार अल्बर्टा से, नौ ओंटारियो से और 98 क्यूबेक से थे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…