जाबेयूर ने बर्लिन में जीत से शुरूआत की, पेतकोविच ने मुगुरूजा को हराकर उलटफेर किया…

जाबेयूर ने बर्लिन में जीत से शुरूआत की, पेतकोविच ने मुगुरूजा को हराकर उलटफेर किया…

बर्लिन, 15 जून। ओंस जाबेयूर ने बर्लिन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में ग्रास कोर्ट सत्र की शुरूआत कैरोलिना मुचोवा पर पहले दौर के मुकाबले में 6-3, 6-3 की जीत से की जबकि आंद्रिया पेतकोविच ने गार्बाइन मुगुरूजा को हराकर घरेलू प्रशंसकों की तालियां बटोरीं।

फ्रेंच ओपन के पहले दौर में हारकर उलटफेर का सामना करने के बाद पहली बार खेल रही जाबेयूर ने चेक गणराज्य की प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सभी चारों ब्रेक प्वांइट बचाये।

शीर्ष वरीय और चौथी रैंकिंग की खिलाड़ी जाबेयूर पिछले साल विम्बलडन के क्वार्टरफाइनल में पहुंची थीं और अब उनका सामना अमेरिका की क्वालीफायर एलिसिया पार्क्स से होगा।

ट्यूनीशिया की खिलाड़ी जाबेयूर वापसी करने वाली सेरेना विलियम्स के साथ अगले हफ्ते ईस्टबोर्न में युगल मुकाबले के लिये जोड़ी बनायेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘सेरेना के साथ युगल खेलने को लेकर काफी उत्साहित हूं।’’

जाबेयूर ने कहा, ‘‘जब मुझे यह खबर मिली, मैं सातवें आसमान पर थी। मेरे लिये यह सम्मान की बात है।’’

पेतकोविच ने पांचवीं वरीयता प्राप्त मुगुरूजा को 7-6, 6-4 से हराया। 2019 में अमेरिकी ओपन में पेत्रा क्वितोवा को हराने के बाद पेतकोविच की यह शीर्ष 10 खिलाड़ी पर पहली जीत है।

जर्मनी की खिलाड़ी का सामना अब क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने के लिये बेलारूस की अलियाकसांद्रा सासनोविच से होगा।

दूसरी वरीय मरिया सकारी ने क्वालीफायर लियोलिया जीनजीन और बेलिंडा बेनसिच ने जर्मनी की वाइल्ड कार्ड से प्रवेश करने वाली जूल निमेर को पराजित किया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…