ऑस्ट्रेलिया के एस नीरो ने वनडे में खेली 309 रन की पारी…

ऑस्ट्रेलिया के एस नीरो ने वनडे में खेली 309 रन की पारी…

कैनबेरा, 15 जून। वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम पर दर्ज है। रोहित ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्ड्न्स पर ऐतिहासिक 264 रन की पारी खेली थी। रोहित वनडे में एक नहीं, बल्कि 3 दोहरे शतक जमाने वाले भी दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं। क्रिकेट के कई जानकार तो यहां तक कह चुके हैं कि 50 ओवर फॉर्मेट में सबसे पहला तिहरा शतक भी हिटमैन के बल्ले से ही निकलेगा। हालांकि, रोहित के बल्ले से तिहरा शतक निकले या न निकले… ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने इस फॉर्मेट में तिहरा शतक ठोककर इतिहास रच दिया है।

ऑस्ट्रेलियाई नेत्रहीन क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज स्टीफन नीरो ने मंगलवार को यह नायाब पारी खेली। स्टीफन नीरो ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए वनडे इंटरनेशनल मैच में तिहरा शतक लगाकर धमाल मचा दिया है। 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में नीरो ने 140 गेंदों पर 309 रन की पारी खेली। अपनी इस मैराथन पारी में उन्होंने 49 चौके और एक छक्का लगाया। बता दें कि, नेत्रहीन क्रिकेट के इतिहास के ये सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। स्टीफन से पहले पाकिस्तान के मसूद जान ने सन 1998 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 262 रन बनाए थे। ये मुकाबला दिल्ली में खेला गया था।

40 ओवर के मुकाबले में कंगारू टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 541 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। नेत्रहीन क्रिकेट में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया यह सबसे बड़ा स्कोर है। मैच में स्टीफन नीरो के अलावा माइकल जैनिस ने भी 58 रन बनाए। नीरो और जैनिस ने दूसरे विकेट के लिए 266 रन जोड़े। इनके अलावा नेड ब्ररुयर ने नाबाद 50 रन की पारी खेली। 542 रन का पीछे करते हुए कीवी टीम 39.2 ओवर के खेल में 272 के स्कोर पर ऑल-आउट हो गई। ऑस्ट्रलिया ने ये मुकाबला 269 रन के विशाल अंतर से जीता। स्टीफन नीरो का इंटरनेशनल इन्क्लूशन सीरीज 2022 में ये लगातार तीसरा शतक है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 309 रन बनाने से पहले पिछले हफ्ते उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंदों पर 113 और 47 गेंदों में नाबाद 101 रन की पारी खेली थी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…