श्रीलंका में देश छोड़ने की होड़, पासपोर्ट कार्यालय में लगी भीड़…
कोलंबो, 14 जून। श्रीलंका में भीषण आर्थिक व राजनीतिक संकट के चलते लोग वहां रहना नहीं चाहते हैं। श्रीलंका में देश छोड़ने की होड़ लगी है, जिस कारण पासपोर्ट कार्यालय में भी भीड़ लगी है। पिछले महीने के आखिरी दस दिनों की तुलना में इस माह के पहले दस दिनों में तीन गुना यानी 31,725 पासपोर्ट जारी किए गए हैं।
श्रीलंकाई आव्रजन विभाग के प्रवक्ता पियुमी बंदारा ने बताया कि श्रीलंका में भारी संख्या में लोग विदेश जाने के लिए लालायित हैं। इस कारण पासपोर्ट बनवाने वालों की संख्या भी बढ़ गयी है। पिछले महीने की तुलना में अब तीन गुना पासपोर्ट बन रहे हैं। पहले एक दिन में अधिकतम 2,500 पासपोर्ट जारी करने की सीमा थी। अब ये सीमा 3,500 कर दी गई है। अर्जी देने के एक दिन के अंदर पासपोर्ट पाने के लिए निर्धारित फीस को बढ़ा कर अब 15 हजार रुपये कर दिया गया है। इसके बावजूद तुरंत पासपोर्ट लेने के इच्छुक लोगों की कतार लगी हुई है।
पासपोर्ट दफ्तर के बाहर कतार में खड़े एक व्यक्ति ने कहा कि 15 हजार रुपये देकर अगर एक दिन में पासपोर्ट मिल जाता है, तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है। इससे मुझे तुरंत बाहर जाने का मौका मिल जाएगा। पासपोर्ट की मांग इतनी ज्यादा है कि पासपोर्ट कार्यालय में अब दो शिफ्टों में काम हो रहा है। पासपोर्ट कार्यालय पर बढ़ती भीड़ के कारण सरकार ने फैसला किया है कि अगले साल से जिला मुख्यालयों में पासपोर्ट बनाने की सुविधा दी जाएगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…