*रोहतास प्रोजेक्ट के डायरेक्टर की 116 करोड़ की संपत्ति होगी ज़ब्त*

*रोहतास प्रोजेक्ट के डायरेक्टर की 116 करोड़ संपत्ति होगी ज़ब्त*

*लखनऊ के 4 थानों में दर्ज है 82 मुकदमे, 2017 में अपराध की दुनिया मे रखा था कदम* 

*लखनऊ। संवाददाता* उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा 100 दिवसीय मिशन शक्ति अभियान के तहत की जा रही अपराधियों की कमरतोड़ कार्यवाही में लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस के द्वारा शातिर जालसाज लाला लाजपत राय मार्ग हजरतगंज के रहने वाले परेश रस्तोगी की न्यायालय के आदेश पर 116 करोड़ की संपत्ति को ज़ब्त करने की कार्यवाही की गई है। अपराध के रास्ते से एकत्र की गई 116 करोड़पति संपत्ति बनाने वाला शातिर अपराधी परेश रस्तोगी रोहतास प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड रियल एस्टेट कंपनी का डायरेक्टर भी है। पुलिस के अनुसार अवैध संपत्ति ज़बतिकरण की कार्यवाही की जद में आए शातिर जालसाज परेश रस्तोगी के खिलाफ विभूतिखंड , गोसाईगंज हजरतगंज गौतम पल्ली थानों में 82 मुकदमे दर्ज है। मिशन शक्ति की कार्रवाई की जद में आया परेश रस्तोगी शातिर किस्म का जालसाज है और इसने साल 2017 में अपराध के रास्ते पर कदम रखा और लोगों को सस्ती जमीने और मकान दिलाए जाने का लालच देकर उसने अपनी रोहतास प्रोजेक्ट कंपनी में लाखों रुपए का निवेश कराया । परेश रस्तोगी की ठगी का शिकार हुए लोगों ने जब इससे अपना पैसा वापस मांगा तो परेश रस्तोगी ने पैसा वापस करने की बजाय लोगों को धमकाना भी शुरू कर दिया । लखनऊ के 4 थानों में दर्ज 82 मुकदमों में अधिकांश मुकदमें जालसाजी के मुकदमे हैं। अपराध के रास्ते से एकत्र की गई अकूत संपत्ति ज़बतिकरण की कार्यवाही की जद में लखनऊ पुलिस ने शातिर जालसाज रोहतास प्रोजेक्ट रियल स्टेट कंपनी के डायरेक्टर परेश की कई लग्जरी कारें कई आलीशान मकान भी ज़ब्त किए हैं।उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद इस तरह के शातिर अपराधियों के खिलाफ मिशन शक्ति के तहत अभियान चलाया जा रहा है मिशन शक्ति की जद में आने वाला परेश रस्तोगी पहला अपराधी नहीं है इससे पहले भी कई अपराधियों की संपत्तियों को न्यायालय के आदेश पर सरकार के द्वारा ज़ब्त किया जा चुका है।