*300 रुपए की चांदी खरीदी और उड़ा ले गए 20 लाख का सोना,* 

*300 रुपए की चांदी खरीदी और उड़ा ले गए 20 लाख का सोना,*

 *सीसीटीवी में कैद हुई वारदात* 

नोएडा, 14 जून। नोएडा में थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 27 स्थित अट्टा मार्केट में मंगलवार को दिनदहाड़े चोरों ने एक ज्वेलरी की दुकान में चांदी के 300 रुपए के बिछवे खरीदकर 20 लाख रुपए का सोना चोरी कर लिया। वारदात के आरोपी वहां से फरार हो गए। चोरों की यह करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। दुकान मालिक की शिकायत पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक सुदीप भास्कर दिल्ली के न्यू अशोक नगर के रहने वाले हैं। उनकी सेक्टर-27 स्थित अट्टा मार्केट में कामाख्या ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। वह मंगलवार शाम को अपनी बेटी हिना के साथ दुकान पर बैठे थे। मंगलवार दोपहर को करीब एक बजे दुकान पर दो युवक ग्राहक बनकर आए। दोनों युवकों ने सुदीप से कहा कि उन्हें बिछवे खरीदने हैं। सुदीप ने उन्हें बिछवे दिखा दिए। आरोपियों ने उनसे 300 रुपए में बिछवे खरीद लिए। आरोपियों ने कहा कि उन्हें लेडीज पेनडेट भी खरीदने है। सुदीप ने उन्हें पेनडेट दिखाए तो उन्होंने नापसंद कर दिया और अन्य पेनडेट दिखाने के लिए कहा। फिर दूसरे युवक ने कहा कि उसे खुद के लिए अंगूठी खरीदनी है। जब हिना ने उन्हें कई पेनडेट व अंगूठी दिखा दी तो उन्हें वह भी पसंद नहीं आई। हिना दूसरी दुकान से अन्य पेनडेट लेने चली गई। इसी बीच आरोपियों ने सुदीप को बातों में उलझाकर दुकान के काउंटर से 20 लाख रुपए के सोने के पेनडेट व अंगूठी चोरी कर फरार हो गए।

एक आरोपी ने सुदीप को अपनी बातों में उलझाया और दूसरे ने काउंटर से आभूषण चोरी कर लिये। दरअसल, जब हिना दूसरी दुकान से पेनडेट लेने चली गई तो सुदीप ने पूर्व में दिखाया पेनडेट व अंगूठी का डिब्बा काउंटर के अंदर रख दिया। वह साइड में ही अलमारी से अन्य आभूषण निकालने चले गए। इस दौरान एक आरोपी ने उन्हें बातों में लगा लिया जबकि दूसरे ने काउंटर से सोने की अंगूठी व पेनडेट का डिब्बा चोरी कर अपनी जेब में रख लिया। दुकान से मिली सीसीटीवी फुटेज में आरोपी मात्र एक मिनट में लाखों रुपए के आभूषण चोरी कर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस जांच में पता चला है कि सुदीप की दुकान में दो साल पहले भी एक युवक ने आभूषण चोरी किए थे। उस समय पीडि़त को तुरंत पता चल गया था। इसके बाद चोर को मौके से ही पकड़ लिया गया था। उससे आभूषण बरामद कर उसे पुलिस को सौंप दिया था।

जब चोरी करने के बाद एक युवक दुकान से बाहर चला गया तो सुदीप काउंटर पर पहुंचे। उन्होंने दूसरे युवक से उसके दोस्त के बारे में पूछा। इस पर दूसरा आरोपी अपने साथी को देखने के बहाने दुकान से बाहर निकला और भागने लगा। तभी सुदीप की नजर काउंटर पर पड़ी को उसके अंदर से आभूषण चोरी थे। सुदीप तुरंत दुकान के बाहर से निकलकर उनके पीछे दौड़ पड़े। उन्होंने चोर चोर चिल्लाकर आरोपियों के पीछे भाग रहे थे। इसी बीच लोगों को चकमा देने के लिए पीछे दौड़ रहा आरोपी भी अपने साथी के पीछे चोर चोर चिल्लाते हुए दौड़ा। ताकि लोगों को उसके बारे में कुछ पता न चले। इस तरह दोनों ने लोगों को गुमराह कर दिया और सडक़ पार कर सेक्टर 18 की तरफ फरार हो गए।

आरोपियों ने सुदीप व उनकी बेटी को भरोसा दिलाने के लिए दुकान से बिछवे खरीदे। ताकि उन्हें लगे कि युवक और भी आभूषण खरीदेंगे। इसके अलावा एक युवक अपने हाथ में 10 से 12 हजार रुपये भी ले रहा था। उसी ने सामान नापसंद कर सुदीप की बेटी को अन्य आभूषण लाने के लिए दुकान से बाहर भेजा था। ताकि वह उनके पिता को चकमा देकर चोरी कर सके। वहीं, वारदात की सूचना मिलने के बाद एडीसीपी रणविजय सिंह, सेक्टर 20 थाना प्रभारी सहित टीम सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

नोएडा जोन एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि दुकान से मिली सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा सेक्टर 18 मार्केट में भी आरोपियों की तलाश की जा रही है। फुटेज में दोनों के चेहरे स्पष्ट नजर आने से उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।‍