न्यूजीलैंड के लंच तक दो विकेट पर 108 रन…

न्यूजीलैंड के लंच तक दो विकेट पर 108 रन…

नाटिघंम, 10 जून। न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन अच्छी शुरुआत की लेकिन लगातार गेंदों पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिये जिससे लंच तक उसका स्कोर दो विकेट पर 108 रन था।

आसमान पर बादल छाये थे और इंग्लैंड ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी का न्योता दिया। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज और कार्यवाहक कप्तान टॉम लाथम और विल यंग ने पहले विकेट के लिये 84 रन की साझेदारी निभा ली थी। लेकिन यंग (47 रन) बेन स्टोक्स की गेंद पर बल्ला छुआकर दूसरी स्लिप में खड़े जाक क्राउले को कैच देकर आउट हो गये।

स्टोक्स ने जल्द ही जिमी एंडरसन को गेंदबाजी पर लगाया और इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने लाथम (26 रन) को पुल शॉट करने के लिये ललचाया जिसे वह सही से टाइम नहीं कर सके और यह मिडविकेट पर खड़े मैथ्यू पोट्स के हाथों मे गेंद समा गई। ब्रेक तक डेवोन कोनवे 10 और हेनरी निकोल्स 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियमसन गुरुवार को कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव आये थे और पृथकवास में हैं जिससे वह इस मुकाबले में नहीं खेल सके।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…