महाराष्ट्र: महिलाओं की अगुवाई वाले प्रौद्योगिकी स्टार्टअप के लिए 200 करोड़ रुपये का फंड बनेगा…
मुंबई, 10 जून। महाराष्ट्र सरकार राज्य में महिलाओं की अगुवाई वाले गहन प्रौद्योगिकी स्टार्टअप में निवेश करने के लिए 200 करोड़ रुपये का फंड शुरू करेगी।
राज्य में कौशल विकास, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार विभाग की प्रधान सचिव मनीषा वर्मा ने यहां एक टाइकॉन कार्यक्रम में कहा कि शुरुआती चरण के स्टार्टअप के लिए महाराष्ट्र नवाचार एवं प्रौद्योगिकी विकास फंड का आकार 200 करोड़ रुपये होगा।
उन्होंने कहा कि इस फंड का इस्तेमाल महिलाओं की अगुवाई वाले गहन प्रौद्योगिकी पर आधारित और सामाजिक रूप से प्रासंगिक स्टार्टअप के लिए होगा।
वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार स्टार्टअप के लिए एक सीड फंड शुरू करने पर भी विचार कर रही है, लेकिन उन्होंने इसका ब्यौरा साझा नहीं किया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…