कृति सैनन ने फिल्म राब्ता का गाना गाकर सुशांत सिंह राजपूत को किया याद…
मुंबई, 10 जून। बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन ने फिल्म राब्ता का गाना गाकर सुशांत सिंह राजपूत को याद किया है। सुशांत सिंह राजपूत, कृति सैनन और राजकुमार राव स्टारर फिल्म राब्ता 2017 में रिलीज हुई थी।कृति सैनन और सुशांत कुमार राजपूत अच्छे दोस्त थे। इस फिल्म की रिलीज को पांच साल हो गए हैं।इस फिल्म के जरिए कृति ने सुशांत को याद किया है। कृति सैनन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी फिल्म राब्ता के पांच साल पूरे होने पर गाना गाती दिख रही हैं। इस वीडियो के कैप्शन में कृति ने लिखा है, “यह कई मायनों में खास थी..यादों से भरी फिल्म.. मैं, मेरे दिल के करीब का सफर.. और मुझे आप दोनों के साथ चलने की खुशी है। सुशांत और डीनू।”
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…