इवान्स नॉटिंघम ओपन के क्वार्टर फाइनल में…

इवान्स नॉटिंघम ओपन के क्वार्टर फाइनल में…

नॉटिंघम, 09 जून। शीर्ष वरीय डेन इवान्स ने नॉटिंघम ओपन में दूसरे खिताब की ओर कदम बढ़ाते हुए बुधवार को इटली के थॉमस फाबियानो को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। ब्रिटेन के दूसरे नंबर के खिलाड़ी और 2019 के चैंपियन इवान्स ने 7-5, 6-0 से जीत दर्ज की। इवान्स अगले दौर में स्विट्जरलैंड के मार्क एंड्रिया हसलर से भिड़ेंगे जिन्होंने ब्रिटेन के डेन कॉक्स को 6-2, 4-6, 6-2 से रहाया। आस्ट्रेलिया के पांचवें वरीय एलेक्सेई पोपिरिन और ब्रिटेन के रेयान पेनिस्टन भी क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहे। महिला वर्ग में चौथी वरीय चीन की शुआई झेंग ने दूसरे दौर के मुकाबले में जोडनी बुराज को 6-2, 7-6 (4) से हराया। स्विट्जरलैंड की विक्टोरिया गोलुबिच और टेरेजा मार्टिनकोवा ने भी अंतिम आठ में जगह बनाई।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…