चीन में वायरस रोधी प्रतिबंधों में राहत से मई में कारोबारी गतिविधियों में सुधार…

चीन में वायरस रोधी प्रतिबंधों में राहत से मई में कारोबारी गतिविधियों में सुधार…

बीजिंग, 09 जून। शंघाई और अन्य औद्योगिक केंद्रों में कोविड-19 महामारी पर काबू पाने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों में राहत के बाद चीन की कारोबारी गतिविधियों में सुधार हुआ है।

सीमा शुल्क एजेंसी ने एक बयान में बृहस्पतिवार को कहा कि मई में निर्यात एक साल पहले की तुलना में 16.9 प्रतिशत बढ़कर 308.3 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया। यह आंकड़ा अप्रैल में 3.7 प्रतिशत की वृद्धि के मुकाबले अधिक है।

समीक्षाधीन अवधि में आयात 4.1 फीसदी बढ़कर 229.5 अरब डॉलर हो गया। अप्रैल में इसमें 0.7 फीसदी की तेजी हुई थी।

उपभोक्ता मांग कम होने की वजह से आयात में वृद्धि अभी भी कमजोर है। इसी तरह कमजोर वैश्विक मांग के चलते निर्यात के मोर्चे पर चुनौतियां बनी हुई हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…