बढ़ाई जा सकती है रिलायंस कैपिटल के लिए समाधान योजना जमा करने की समय सीमा…
नई दिल्ली, 08 जून। रिलायंस कैपिटल को कर्ज दे रखे वित्तीय संस्थान ऋण में डूबी वित्तीय सेवा कंपनी के अधिग्रहण के लिए बोली जमा करने की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 10 अगस्त कर सकते हैं। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
यह दूसरी बार होगा जब रिलायंस कैपिटल के लिए समाधान योजना जमा करने की समय सीमा बढ़ाई जायेगी। इससे पहले ऋणदाताओं की समिति (सीओसी) ने बोली की समय सीमा को 26 मई से बढ़ाकर 20 जून कर दिया था।
इस मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि पीरामल एंटरप्राइजेज ने प्रशासक को पत्र लिख समय सीमा को बढ़ाकर 10 अगस्त करने को कहा है।
वहीं, एक और बोलीदाता इंडसइंड बैंक ने भी समाधान योजना पेश करने के लिए और समय मांगा है। माना जा रहा है कि बैंक ने रिलायंस कैपिटल के प्रशासक को बोली की तारीख 15 जुलाई तक बढ़ाने के लिए कहा है।
समिति ने कहा कि बोली जमा करने की समय सीमा को बढ़ाकर दस अगस्त किया जा सकता है।
सूत्रों के अनुसार, फिलहाल केवल तीन ही बोलीदाता रिलायंस कैपिटल के समाधान योजना के लिए समिति के साथ सक्रिय रूप से बातचीत कर रहे हैं।
रिलायंस कैपिटल को शुरू में अपनी कई संपत्तियों के लिए विभिन्न कंपनियों से 54 रुचि पत्र (ईओआई) मिले थे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…