उप्र की शगुन ने पश्चिम बंगाल की प्रेरणा को दी मात…

उप्र की शगुन ने पश्चिम बंगाल की प्रेरणा को दी मात…

राष्ट्रीय टेनिस चैम्पियनशिप सिरीज में प. बंगाल के शौनक ने महाराष्ट्र के देवाशीष को हराया

लखनऊ, 07 जून। आइटा अंडर 16 और 18 पुरुष व महिला राष्ट्रीय टेनिस चैम्पियनशिप सिरीज में मंगलवार को प्री-क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल मैच खेले गये। इस दौरान युवा खिलाड़ियों ने खूब जौहर दिखाये। पश्चिम बंगाल के शौनक चटर्जी ने महाराष्ट्र के देवाशीष को हरा दिया। वहीं उप्र की शगुन कुमारी ने पश्चिम बंगाल की प्रेरणा को मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।

एलपीजी टेनिस एकेडमी में चल रहे मैच में पुरुष अंडर-18 एकल प्री क्वार्टर फाइनल राउंड में यूपी के टाप वरियता प्राप्त ओम यादव ने उप्र के अमन सिंह को 6-0, 6-0 से हरा दिया। वहीं पश्चिम बंगाल के शौनक चटर्जी ने महाराष्ट्र के देवाशीष को कड़े मुकाबले में 2-6, 6-4, 6-4 से मात दे दी। उप्र के प्रणव मिश्रा ने बिहार के अभिषेक सिंह को 6-0, 6-3 से हरा दिया। वही अर्जुन शर्मा ने वैवश्वत अग्रवाल को, महाराष्ट्र के केशव नहाता ने उप्र के फैज किदवई को, उप्र के अनिकेत श्रीवास्तव ने बिहार के अब्दूला खान को हरा दिया।

वहीं महिला अंडर-18 क्वार्टर फाइनल में उप्र की शगुन कुमारी ने पश्चिम बंगाल की प्रेरणा को 6-2, 6-2 से हरा दिया। पं. बंगाल की सौम्या ने बिहार की प्राची को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से हराया। बिहार की पारी सिंह ने उप्र की रायस कमाल को, पश्चिम बंगाल की प्रियासाक्षी ने उप्र की अरुधंती को, उप्र की नंदीनी ने उप्र की ऋतिका को, उप्र की शक्ति मिश्रा ने पश्चिम बंगाल की तारू साई जोशी को हरा दिया।

वहीं पुरुष प्री-क्वार्टर फाइनल अंडर-16 में मुकुल ने रीषि को, उप्र के वरूण सिंह ने बिहार के अब्दूला खान को हरा दिया। वहीं उप्र के फैज ने महाराष्ट्र के केशव नहाता को 6-4, 7-5 से हराया। उप्र के अनुज कुमार ने दिल्ली के हंश आनंद को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से हराकर आगे की जगह बना ली। वहीं महिला अंडर-16 के क्वार्टर फाइनल में उप्र की प्रथम वरियता प्राप्त शगुन कुमारी ने पश्चिम बंगाल की प्रियांशी सजनानी को 6-2, 6-0 से मात दे दी। वहीं पश्चिम बंगाल की प्रेरणा ने बिहार की पारी सिंह को 6-3, 6-3 से हरा दिया। दूसरी वरियता प्राप्त सौम्या चटर्जी ने उप्र की नदंनी अग्रवाल को 6-4, 6-4 से मात दे दी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…