क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग’ संबंधी विधेयक न्यूयार्क सीनेट में पारित…
अल्बानी (अमेरिका), तीन जून (एपी) अमेरिका में न्यूयार्क प्रांत की सीनेट ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए ‘क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग’ के प्रसार को थामने के लिए एक विधेयक पारित किया है। इस विधेयक को शुक्रवार को मंजूरी दी गई। जिस पद्धति से बिटक्वाइन और अन्य क्रिप्टोकरेंसी बनाई जाती है तथा लेनदेन में शामिल नई क्वाइन का जिस पद्धति से सत्यापन किया जाता है उसे ‘माइनिंग’ के रूप में जाना जाता है। विधेयक ऊर्जा की अधिक खपत वाली ‘प्रूफ ऑफ माइनिंग’ क्रिप्टोमाइनिंग के लिए उपयोग किये जाने वाले जीवाश्म ईंधन विद्युत संयंत्रों के वास्ते दो साल की रोक लगाएगा। ‘प्रूफ ऑफ माइनिंग’ ब्लॉकेचन आधारित गणना-पद्धति है जिसका इस्तेमाल बिटक्वाइन और कुछ अन्य क्रिप्टोकरेंसी करती हैं। क्रिप्टोकरेंसी उद्योग के समर्थकों ने कहा कि जीवाश्म ईंधन दहन करने वाले विद्युत संयंत्रों को निशाना बनाने वाला यह उपाय न्यूयार्क के आर्थिक विकास को प्रभावित करेगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…