भागीदार देशों के साथ जानकारी साझा करने के लिए मंच पेश करेगा वित्त मंत्रालय…
नई दिल्ली, 04 जून। वित्त मंत्रालय भारतीय विकास और आर्थिक सहायता योजना (आईडीईएएस) के तहत साझेदार देशों के साथ जानकारी साझा करने के लिए एक मंच शुरू कर रहा है। मंत्रालय ने ट्विटर पर लिखा है कि नया मंच आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान पेश किया जा रहा है। यह मंच विकास सहयोग के इस नए युग के अग्रदूत के रूप में काम करेगा। मंत्रालय ने कहा, ‘‘इस मंच को इंडियन एक्जिम बैंक (भारतीय आयात- निर्यात बैंक) और विदेश मंत्रालय के सहयोग से तैयार किया गया है…।’’
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…