टैक्स फ्री हुई ‘सम्राट पृथ्वीराज’, फिल्म देखने के बाद सीएम योगी का बड़ा ऐलान…
लखनऊ, 02 जून। उत्तरप्रदेश में योगी सरकार ने अक्षय कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ देखने के बाद काफी खुश नजर आए। मूवी देखने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म की बेहद तारीफ की। इसके साथ ही उन्होंने इस फिल्म में पृथ्वीराज के किरदार में अक्षय कुमार की एक्टिंग से इंप्रेस नजर आए। इतना ही नहीं फिल्म देखने के बाद सीएम योगी ने इसे टैक्स फ्री घोषित कर दिया। इसका मतलब अब फैंस इस मूवी को टैक्स फ्री देखे पाएंगे। बता दें इस मूवी में सम्राट पृथ्वीराज और खिलाड़ी कुमार की तारीफ करते हुए सीएम योगी ने कहा कि- अक्षय कुमार ने भारत के अतीत को जोड़कर जिस फिल्म को प्रस्तुत किया है मैं इसके लिए फिल्म के निर्देशक और कास्ट को बधाई देता हूं। मुझे कई सालों के बाद किसी फिल्म को देखने का अवसर मिला। मुझे कुछ देरी हुई आने में पर आप सबने देखा। यह फिल्म लोग परिवार के साथ देख सकते हैं। यह फिल्म हमें प्रेरित करती है,अतीत के बगैर वर्तमान नहीं होता है। दरअसल, अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ 3 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। मुख्यमंत्री योगी से पहले गृह मंत्री अमित शाह ने भी ये फिल्म देखी है और इसकी तारीफ भी की है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…