टोयोटा किर्लोस्कर की बिक्री मई में 14 गुना होकर 10,216 इकाई रही…
नई दिल्ली, 01 जून। वाहन विनिर्माण से जुड़ी कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) के वाहनों की कुल बिक्री मई में 14 गुना होकर 10,216 इकाई पर पहुंच गई। कंपनी ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान पिछले साल मई में उसने डीलरों को सिर्फ 707 वाहनों की ही आपूर्ति की थी। टीकेएम के एसोसिएट उपाध्यक्ष (बिक्री एवं रणनीतिक विपणन) अतुल सूद ने कहा, “हमारे पास सभी मॉडलों के लिए काफी बुकिंग ऑर्डर है जिससे इस समय मांग चरम पर है।” उन्होंने कहा कि नई ‘ग्लैंजा’ को ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इसके अलावा इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर मॉडल का भी प्रदर्शन बेहतर रहा है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…