मिसाल बना पाई का कार्यक्रम, देशभर के २२ राज्यों के शिक्षकों ने की शिरकत, जानिए आखिर क्या है पूरी बात?

मिसाल बना पाई का कार्यक्रम, देशभर के २२ राज्यों के शिक्षकों ने की शिरकत, जानिए आखिर क्या है पूरी बात?

गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश। पृथ्वी अभ्युदय एसोसिएशन इंडिया (PAAI) ने रविवार को काईट ऑडिटोरियम में “राष्ट्रीय शिक्षा रत्न सम्मान” समारोह का आयोजन किया जिसमें देशभर के २२ राज्यों से आए २६९ शिक्षकों को प्रमाण पत्र व मोमेंटो देकर प्रोत्साहित किया गया कि वो शिक्षा जगत में नवाचार को बढ़ावा दे और यूं ही शिक्षा के माध्यम से समाज सुधार में अपनी भागेदारी सुनिश्चित करते रहे।

पृथ्वी अभ्युदय एसोसिएशन इंडिया के संस्थापक व अध्यक्ष डॉ० हर्षवर्धन सिंह, संस्थान निदेशक डॉ० मनोज गोयल, सुश्री डॉ० प्रीति चितकारा, श्री लक्ष्मीकांत भाटिया, श्री ललित कुमार शर्मा द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना और शुभ द्वीप प्रज्वल कर किया गया। वहीं विजडम इंटरनेशनल स्कूल, दुहाई व काइट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (Vaaणी ग्रुप) के छात्रों ने भी अपनी भव्य प्रस्तुति के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाया।

मुख्य अतिथि में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ ओपन स्कूल (NIOS) के सहायक निदेशक डॉ0 पीयूष प्रसाद व विशिष्ट अतिथि में नोबल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के निदेशक श्री अमित कुमार, फन2लर्न की संस्थापक सुश्री रचना भीमराजका, दिल्ली नगर निगम के उप निदेशक डॉ अखिलेश कमल, प्रिंसिपल एसोसिएशन मेरठ के अध्यक्ष डॉ. कर्मेंद्र सिंह एवं प्रिंसिपल एसोसिएशन मेरठ के सचिव श्री जी.पी. सिन्हा ने कार्यक्रम में शामिल होकर पृथ्वी अभ्युदय एसोसिएशन इंडिया की मुहिम को सराहा।

कार्यक्रम के दौरान पीएएआई की राष्ट्रीय टीम के सदस्य श्री ललित कुमार शर्मा, श्री सुनील कौशल, डॉ अर्चना बज, सुश्री प्रियंका रस्तोगी, सुश्री सोनिया अचंतानी, सुश्री शैली, श्री कृष्ण कुमार, श्री विकास नागर आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्री अमित गोयल, सुश्री नीलम रावत, सुश्री मधु गौतम और सुश्री गरिमा खुराना ने काइट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस का प्रतिनिधित्व किया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…