बजाज ऑटो ने मई में कुल 2,75,868 वाहनों की बिक्री की…
मुंबई, 01 जून। घरेलू वाहन विनिर्माता बजाज ऑटो ने बुधवार को कहा कि मई में उसकी कुल वाहन बिक्री हल्की बढ़त के साथ 2,75,868 इकाई रही जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 2,71,862 इकाई रही थी। बजाज ऑटो ने एक बयान में कहा कि मई में उसकी कुल घरेलू बिक्री 85 प्रतिशत बढ़कर 1,12,308 इकाई रही। मई, 2021 में उसने कुल 60,830 वाहनों की बिक्री की थी।
हालांकि मई, 2022 में कंपनी का निर्यात 22 प्रतिशत घटकर 1,63,560 इकाई रहा जो एक साल पहले 2,11,032 इकाई था। कंपनी ने कहा कि दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 2,49,499 इकाई रही जबकि मई, 2021 में यह 2,40,554 इकाई रही थी।
दोपहिया वाहनों की घरेलू बाजार में बिक्री 59 प्रतिशत की जबरदस्त तेजी के साथ 96,102 इकाई पर पहुंच गई जो एक साल पहले 60,342 इकाई थी। हालांकि मी में इसका दोपहिया निर्यात 15 प्रतिशत गिरकर 1,53,397 इकाई रहा जो मई, 2021 में 1,80,212 इकाई रहा था। इसी के साथ कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी 16 प्रतिशत गिरकर 26,369 इकाई पर आ गई जो एक साल पहले समान महीने में 31,308 इकाई पर रही थी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…