ब्राजील में बारिश, भूस्खलन से 91 लोगों की मौत…
ब्यूनस आयर्स, 31 मई। ब्राजील के पूर्वोत्तर राज्य पर्नामबुको में भारी बारिश और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 91 हो गई, जबकि दर्जनों लापता हैं। ब्राजील के समाचार पोर्टल जी1 ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से कहा कि 26 लोग अभी भी लापता हैं, जबकि लगभग 5,000 लोग अपना घर गवां चुके हैं। स्थानीय मीडिया ने सोमवार को बताया था कि मरने वालों की संख्या 84 थी। पर्नामबुको में 14 नगर पालिकाओं ने राज्य की राजधानी रेसिफ़ सहित आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…