इराक में अमेरिकी अधिकारियों के आवास के निकट रॉकेट हमला…
बगदाद, 31 मई। इराक के पश्चिमी प्रांत अनबर में अमेरिकी सैन्य विशेषज्ञों और एजेंसियों के आवास के निकट तीन रॉकेट दागे गए। अनबर ऑपरेशंस कमांड के एक अधिकारी ने कहा कि तीन रॉकेट शाम को राजधानी बगदाद से लगभग 190 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में अल-बगदादी शहर के पास ऐन अल-असद एयरबेस के पास दागे गए, हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। सूत्र ने बताया कि हमले के बाद इराकी सुरक्षा बलों को बगदाद से करीब 210 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में हदीथा शहर के बाहरी इलाके में रॉकेट लांचर मिले। किसी भी समूह ने अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन अनियंत्रित मिलिशिया अक्सर देश भर में अमेरिकी सैन्य सलाहकारों के आवास वाले इराकी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते रहते हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…