विधायक से तंग भाभी ने मांगी इच्छामृत्यु की इजाजत…
मुंबई, 30 मई। औरंगाबाद जिले में वैजापुर से शिवसेना विधायक रमेश बोरनारे की भाभी जयश्री दिलीप राव बोरनारे ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल को पत्र लिखकर इच्छामृत्यु की इजाजत मांगी है। जयश्री बोरनारे ने पत्र में कहा है कि रमेश बोरनारे उसका सगा देवर है। वह मारपीट करता है। पत्र में कहा गया है कि वह उनके पति को भी धमकाता है। परेशान करता है। इस संबंध में वैजापुर पुलिस स्टेशन में रमेश बोरनारे पर मामला भी दर्ज कराया पर पुलिस ने विधायक रमेश बोरनारे पर कोई कार्रवाई नहीं की है। इससे वह और उनके पति तंग आ चुके हैं। इसी वजह से उन्होंने अब जीवित न रहने का निर्णय लिया है। महिला ने गृहमंत्री से इच्छामृत्यु की अनुमति देने की मांग की है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…