इंजीनियर्स इंडिया ने वैश्विक अगुआ बनने का नया दृष्टिपत्र अपनाया…

इंजीनियर्स इंडिया ने वैश्विक अगुआ बनने का नया दृष्टिपत्र अपनाया…

नई दिल्ली, 28 मई। सार्वजनिक क्षेत्र की परामर्शदाता कंपनी इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल) ने शनिवार को कहा कि उसने एक नया दृष्टिपत्र अपनाया है जिसका उद्देश्य कंपनी को ऊर्जा से संबंधित सभी तरह के समाधान देने वाली वैश्विक अगुआ बनाना है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘भारत और पूरे विश्व में ऊर्जा परिदृश्य बहुत तेजी से बदल रहा है और दुनियाभर के संगठन अपने व्यावसायिक परिचालनों के लिए नई रणनीति बना रहे हैं जो टिकाऊपन, जलवायु परिवर्तन और ऊर्जा स्वरूपों में परिवर्तन पर आधारित हों।’’

इसमें कहा गया, ‘‘अपने भावी लक्ष्यों की दिशा में बढ़ने, अपने संकल्प को मजबूती देने के लिए ईआईएल ने नया दृष्टिपत्र अपनाया है जो है ‘ऐसा वैश्विक अगुआ बनना जो टिकाऊ भविष्य के लिए सभी प्रकार के ऊर्जा समाधान दे सके’।

वर्ष 1965 में स्थापित ईआईएल इंजीनियरिंग सलाह एवं ईपीसी सेवाएं देती है और इसका जोर मुख्य रूप से तेल एवं गैस और पेट्रोलियम उद्योग पर रहता है।

बयान में कहा गया, ‘‘तेजी से बदलते वैश्विक ऊर्जा परिदृश्य में कार्बन ऊर्जा का कितना उपयोग किया जाता है यह किसी भी संगठन की सफलता का संकेतक होता है। नई परियोजनाओं को भी कार्बन आधारित समाधानों के बजाए स्वच्छ और हरित ऊर्जा प्रौद्योगिकियों की ओर दिशा दी जा रही है। इसलिए यह अपरिहार्य है कि कंपनी की ब्रांड इमेज अच्छी बनाने के लिए शून्य कार्बन उत्सर्जन करने वाला सेवा प्रदाता बना जाए।’’

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…